अब से कुछ ही दिनों में भगवान शिव के प्रिय मास सावन (Sawan 2025) की शुरुआत होने वाली है. 11 जुलाई से सावन लग जायेगा और ऐसे में शिव की नगरी काशी में श्रद्धालुओं व आस्थावानों का रेला उमड़ने लगेगा. ऐसे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार को कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण व अव्यवस्था को लेकर उससे संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सीपी मोहित अग्रवाल ने स्टेशन परिसर के सामने सड़क की खुदाई, फैली गंदगी और अव्यवस्थित ट्रैफिक को लेकर गहरी नाराजगी जताई। कमिश्नर ने तत्काल सफाई, सड़क मरम्मत और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए।

पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट रूप कहा कि यदि रोडवेज की बसें सड़क पर खड़ी पाई गईं, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। साथ ही सड़क पर यातायात बाधित करने वाले वाहनों (Sawan 2025) को सीधे जब्त कर कार्रवाई करने का आदेश भी दिया गया।
Sawan 2025: अनैतिक गतिविधियों पर कार्रवाई के निर्देश
डग्गामार वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की योजना भी बनाई गई है। सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस, ट्रैफिक और रोडवेज विभाग को मिलकर काम करने को कहा गया है।

कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिया कि होटल और रेस्टोरेंट में चल रही अवैध गतिविधियों पर गुप्त सूचनाओं के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ किया कि काशी आने वाले भक्तों के अनुभव को हर हाल में सकारात्मक बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है।
शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज कर दिया गया है, ताकि श्रावण मास (Sawan 2025) में श्रद्धालुओं को निर्बाध आवागमन सुनिश्चित हो सके। पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को चेताया कि कोई भी ढिलाई श्रद्धालुओं की श्रद्धा पर चोट बन सकती है, इसलिए कार्यवाही में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।