जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक (Heath Streak Death) ने 49 साल में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। कैंसर की बीमारी से पीड़ित रहे हीथ स्ट्रीक का रविवार 3 सितंबर को निधन हो गया। वहीं स्ट्रीक (Heath Streak Death) की पत्नी नडीन ने क्रिकेटर के निधन की जानकारी सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट के माध्यम से दी। इतना ही नहीं बीते 23 अगस्त को हीथ स्ट्रीक के मौत की अफवाह सामने आई थी।

स्ट्रीक (Heath Streak Death) की पत्नी नडीन ने नडीन स्ट्रीक (Heath Streak Death) ने इमोशनल पोस्ट करने हुए लिखा कि आज मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्यार और मेरे बच्चों के पिता को उनसे दूर, उनके घर से परियों के पास ले जाया गया, जहां वह अपने अंतिम दिनों में परिवार और प्रियजनों के साथ समय बिताना चाहते थे। वह प्रेम और शांति वाले स्वाभाव के थे और अकेले घर से बाहर भी नहीं जाते थे। हमारी आत्माएं अनंत काल के लिए एक हो गई हैं, जब तक मैं तुम्हें फिर से पकड़ नहीं लेती।’
Heath Streak Death : हीथ स्ट्रीक के करिअर के बारे में
हीथ स्ट्रीक (Heath Streak Death) ने जिम्बाब्वे के लिए खेलते हुए कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो आज भी कायम हैं। स्ट्रीक आज भी जिम्बाब्वे के एकमात्र गेंदबाज के रूप में शुमार हैं, जिनके नाम 100 से अधिक टेस्ट विकेट और 200 से अधिक वनडे विकेट रहे। उन्होंने 2000 के दशक में जिम्बाब्वे की कप्तानी की थी, उस कठिन दौर में बोर्ड और टीम के बीच संबंध खराब होने की वजह से कई खिलाडियों को राष्ट्रीय टीम से हटा दिया गया।

1993 से 2005 के बीच हीथ स्ट्रीक ने 65 टेस्ट और 189 वनडे खेला और जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया। बोर्ड के साथ 2004 में टकराव के बाद उन्होंने जिम्बाब्वे की कप्तानी छोड़ दी और इस्तीफा दे दिया। वहीं 31 साल की उम्र में सन 2005 में स्ट्रीक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। उन्होंने IPL में भी अपनी सेवाएं दी। वो कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और गुजरात लायंस (GL) जैसी टीमों के कोचिंग स्टाफ का भी अहम हिस्सा रहें। इंटरनेशनल स्तर पर स्ट्रीक (Heath Streak Death) ने बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को कोचिंग भी दी।
आपको बता दें कि 23 अगस्त को जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर (Heath Streak Death) हेनरी ओलंगा ने ट्वीट करके हीथ स्ट्रीक के मौत की अफवाह उड़ाई थी। और तो और इस ट्वीट के बाद कई क्रिकेटर्स ने हीथ स्ट्रीक (Heath Streak Death) को श्रद्धांजलि देनी भी शुरू कर दी थी। हालांकि, बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया था।