Crime News: मऊ जिले की पुलिस को गुरुवार की भोर में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और शातिर बदमाश के मुठभेड़ में यह कामयाबी हाथ लगी। दरअसल, रैनी बाग के पास से 50 हजार के इनामिया बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है। पुलिस कस्टडी में उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से तमंचा, 2 कारतूस, बाइक बरामद किया है।
Crime News: मुखबिर से सुचना मिलने के बाद एक्टिव हुई पुलिस
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इनामिया बदमाश आफताब के रैनी में होने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली। जिसके बाद वह सभी एक्टिव मोड में आ गये और क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पांडेय के नेतृत्व (Crime News) में एसओजी/स्वाट/सर्विलांस और थाना दक्षिणटोला, कोपागंज पुलिस टीम ने दक्षिणटोला थाना के ग्रामसभा रैनी में रैनी बाग के पास से घेराबंदी कर दिया।
इस दौरान बदमाश ने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग शुरू कर दी, वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम द्वारा भी फायरिंग की गई। ऐसे में आरोपी आफताब के दोनों पैरो में गोली लगी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल (Crime News) आफताब मुहम्मदाबाद कोतवाली का गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी है। वह आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना का सठियांव चौराहा निवासी है। इस पर पुलिस द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित है।