Crowd Control: काशी में महाशिवरात्रि पर लाखों की भीड़ जुटने का अनुमान है। एक ओर जहां वर्तमान में काशी में पांव रखने की जगह नहीं है, वहीं काशी में आने वाले दिनों में क्राउड कंट्रोलिंग पुलिस के लिए चुनौती होने वाली है।
काशी में फ़िलहाल महाकुंभ का पलट प्रवाह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में लाखों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रेलवे से लेकर रोडवेज आदि पर दबाव पड़ रहा है। शहर के कई इलाके जाम से प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि भीड़ को लेकर प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह एक्टिव है, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा है कि संभालना मुश्किल हो रहा है।

Crowd Control: सड़क, घाट, गलियां सभी फुल
वाराणसी में सड़क, घाट, गलियां सभी श्रद्धालुओं से खचाखच भरे पड़े हैं। इसके अलावा होटल, रिसोर्ट, लॉज सब फुल हैं। बावजूद इसके भीड़ है कि कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिले के अफसर प्रतिदिन सड़क पर उतर भीड़ नियंत्रित करने को रणनीति बना रहे हैं। भीड़ को लेकर लोगों का कहना है कि सब बाबा विश्वनाथ के भरोसे चल रहा है।

काशी में महाकुंभ का पलट प्रवाह, काशी-तमिल संगमम और फिर महाशिवरात्रि की भीड़, प्रशासन के लिए यह काफी चुनौती साबित होने वाली है।