राहुल सोनी
वाराणसी। नववर्ष पर वाराणसी के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। एक ओर जहां लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए थे, वहीँ चौबेपुर स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार की सुबह से ही मार्कंडेय महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर लोग परिवार के मंगल की कामना करते रहे।
गंगा गोमती संगम घाट पर परिवार संग स्नान कर लोग बाबा को जलाभिषेक कर नए साल की शुरुआत की। पूरा मंदिर प्रांगण हर-हर महादेव के जयघोष के नारों से गुंजायमान हो उठा। पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से पहुंचे दर्शनार्थियों में गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, चन्दौली, देवरिया, भदोही आदि जनपदों से लोग दर्शन करने पहुंचे।

गंगा घाटों पर साइबेरियन पक्षी लोगों में आकर्षण का केंद्र बने रहे। हजारों किलोमीटर दूर से आने वाले इन पक्षियों को देखने के लिए गंगा घाट से लेकर संगम घाट तक काफी भीड़ रही। श्रद्धालुओं को कैथी चौराहे से मारकंडेय महादेव धाम तक जाने आने में दिन भर रोड सकरा होने से जाम से जूझना पड़ा। जाम छुड़ाने में पुलिस दिनभर मशक्कत करती रहीं।

उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम पर भी नववर्ष पर पर्यटकों की भीड़ लगी रही। लोग परिवार व बच्चों संग यहां की राजस्थानी कलाकृतियों को देखकर गदगद हो रहे थे।