महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी। वाराणसी सहित गाजीपुर, चंदौली और अन्य जिलों से आए भक्त सुबह 5 बजे से ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए लंबी कतारों में लग गए।
BHU: छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए विशेष व्यवस्था
दिन चढ़ते ही श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी बढ़ गई कि मंदिर परिसर के बाहर एक किलोमीटर तक लाइनें फैल गईं। मंदिर प्रशासन ने अलग-अलग लाइनों के जरिए दर्शन की व्यवस्था बनाई, ताकि श्रद्धालुओं को आसानी से बाबा के दर्शन कराए जा सकें। छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई, जहां आई-कार्ड चेक कर उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं—BHU मंदिर परिसर के अंदर और बाहर पुरुष और महिला सुरक्षा कर्मी निगरानी में जुटे हैं।
मंदिर के भीतर शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारे गूंजते रहे। बाहर नंदी महाराज की पूजा के लिए भी श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई। पुलिस और विश्वविद्यालय की सुरक्षा टीम ने मिलकर व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखा, जिससे यह भव्य उत्सव शांतिपूर्ण और भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ।