Current Attack वाराणसी में बिजली के प्रति जरा सी लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। एक ओर जहां शुक्रवार को रोहनिया क्षेत्र में एक मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई थी। वहीं, शनिवार को भी ऐसा हादसा देखने को मिला। जहां करंट लगने से दो व्यक्ति झुलस गए। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिर्जामुराद क्षेत्र के चक्रपानपुर गांव में एक निर्माणधीन मकान मे दो लोग करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक, मिर्जामुराद क्षेत्र के चक्रपानपुर गांव में पारसनाथ सिंह के निर्माणाधीन मकान मे काम हो रहा था। मकान के पास ही 11 हजार वोल्टेज की विद्युत् सप्लाई लाइन गई हुई है। उसमें एक लोहे का पाइप किसी प्रकार से हाई वोल्टेज लाइन के संपर्क में आ गया।
Current Attack: एक की हालत गंभीर
इसी दौरान वहां काम कर रहा स्थानीय गांव निवासी मिस्त्री राजनाथ व पारस सिंह लोहे का पाइप हटाते समय विद्युत के चपेट में आ गए। किसी प्रकार ग्रामीणो ने करंट से अलग कर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पारसनाथ की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।