वाराणसी। बड़ागांव थानाक्षेत्र के प्रतापपट्टी गांव निवासी एक रिटायर फौजी योगेंद्र प्रसाद सिंह को कैंटीन के कस्टमर केयर नंबर पर मोबाइल से बात करना महंगा पड़ गया। साइबर जालसाजों ने अपने झांसे में लेकर फौजी के दो बैंक एकाउंटों से एक लाख अट्ठाइस हजार आठ सौ निन्यानबे रुपए निकाल लिए। काफी परेशान होने के बाद भुक्तभोगी ने शुक्रवार को अज्ञात साइबर जालसाजों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फौजी के अनुसार, वह आर्मी में सुबेदार पद से सेवा निवृत्त है। 19 अप्रैल की शाम तीन बजे वह अपने कैंटीन के स्मार्ट कार्ड के संबंध में गुगल सर्च इंजन से कस्टमर केयर का नंबर लेकर बात करने लगा तो उधर से बात करने वाले ने कार्ड निरस्त होने की बात कहते हुए बताया कि आपका शुल्क 340 रुपया वापस कर दिया जायेगा। अपने झांसे में लेकर फौजी से ओटीपी नंबर ले लिया और उनके लड़के का भी मोबाइल नंबर ले लिया। जिसके बाद फोन बंद करने को कह दिया। कुछ देर बाद जब मोबाइल खोला तो एसबीआई खाते से 54898 रुपया तथा युनियन बैंक के दूसरे खाते से 74001 रुपए निकल लिया गया।