Dalmandi: चौड़ीकरण योजना अब गति पकड़ती हुई नजर आ रही है, ध्वस्तीकरण के लिए लगातार भवनों के रजिस्ट्री की संख्या आगे बढ़ती जा रही है, बीते शनिवार की सातवें मकान की रजिस्ट्री हुई और उसी के साथ उसका ध्वस्तिकरन की कार्रवाई शुरू कर दी गई, आज रविवार को भी उसी मकान में काम जारी है, जिसे जमींदोज करने के लिए मशीनों के साथ हथौड़ों की आवाज गूंज रही है।
42 मकानों की रजिस्ट्री पूरी
दालमंडी (Dalmandi) में अब तक 42 भवनों की रजिस्ट्री हो चुकी है , तो वहीं 120 मकानों के कागजात जमा हो गए हैं , जैसे जैसे मुआवजे की प्रक्रिया पूरी हो रही है वैसे वैसे ध्वस्तीकरण का काम किया जा रहा है , काम को गति देने के लिए चौक थाने में लगे हुए पीडब्ल्यूडी के कैम्प कार्यालय में शिफ्ट हाउस कर्मचारियों की ड्यूटी बढ़ा दी गई, तो वहीं पूरे मामले के उच्चाधिकारी ख़ुद मौके पर पहुँच कर पूरे मामले में तेज़ी कर रहे हैं।
Dalmandi: पैरामिलिट्री फ़ोर्स तैनात
बीते शनिवार को कार्रवाई के दौरान पैरामिलिट्री फ़ोर्स की इंट्री हुई थी , जिनकी ड्यूटी आज भी दालमंडी (Dalmandi) के लगी हुई है , ध्वस्तीकरण के स्थान पर आसपास की दुकानों को बंद करवा दिया गया है, तो दोनों तरफ़ से बेरिकेटिंग कर आवागमन भी रोक दिया गया है, ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा न हो पाए।

