Varanasi: बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान के डायवर्ट होने के बाद विमान में सवार यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार, वृहस्पतिवार को मुंबई से स्पाइस जेट का विमान एक घंटे की देरी के बाद दरभंगा के लिए उड़ान भर रहा था। विमान ने दरभंगा हवाई क्षेत्र में पहुंचने के बाद हवा में चक्कर लगाना शुरू कर दिया और फिर बिना लैंडिंग के वाराणसी की ओर डायवर्ट हो गया।
वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचने के बाद विमान के चालक दल ने एटीसी से संपर्क किया और उतरने की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद विमान को दोपहर 1 बजे वाराणसी हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया। विमान के एप्रन पर पहुंचने के बाद क्रू मेंबरों ने यात्रियों से उतरने का अनुरोध किया, लेकिन इस पर कुछ यात्रियों का सब्र जवाब दे गया और उन्होंने एयरलाइन के प्रति नाराजगी दिखाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।
Varanasi: हंगामे के बाद यात्रियों को नास्ते का प्रबंध
यात्रियों का गुस्सा शांत करने के लिए एयरलाइंस कर्मी परेशान हो गए और काफी देर बाद समझाने बुझाने पर यात्री शांत हुए। हंगामे के दौरान यात्रियों ने एयरलाइंस से शिकायत की कि उन्हें मुंबई भेजा जाए या फिर दरभंगा के लिए तत्काल विमान सेवा उपलब्ध कराई जाए। यात्रियों का गुस्सा शांत होने के बाद एयरलाइंस ने सभी यात्रियों को नास्ते का प्रबंध किया।
विमान दरभंगा के लिए पुनः उड़ान भरा
समझाने के बाद विमान ने वाराणसी हवाई अड्डे से करीब एक घंटे बाद, दोपहर 2 बजे दरभंगा के लिए उड़ान भरी। हालांकि, एयरलाइंस के कर्मचारी इस घटनाक्रम पर कुछ भी बताने से बचते रहे।