वाराणसी। पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में शुक्रवार को स्ट्रीट वेंडरों ने दशाश्वमेंध थाने का घेराव किया। समिति की ओर से बताया गया कि दशाश्वमेध जोनल अधिकारी व दशाश्वमेध थाना प्रभारी शुक्रवार को क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चला रहे थे। इस दौरान पीएम स्वनिधि योजना के 100 से ज्यादा लाभार्थी पटरी व्यवसायियों का सामान जब्त कर उन्हें थाने पर बैठा लिया। हालाकि थाना प्रभारी ने तत्काल प्रभाव से वेंडरों का सुपुर्द नामा लिखवाकर उनको छोड़ दिया।
जोनल अधिकारी व थाना प्रभारी एवं वेंडर प्रतिनिधियों संग शाम पांच बजे संवाद स्थापित करने के लिए समय का निर्धारण किया गया। अभिषेक निगम ने आरोप लगाया कि निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा इस तरह का दुर्व्यवहार पीएम के संसदीय क्षेत्र में शर्मनाक कार्यवाही है। प्रशासन द्वारा अगर ऐसी कार्यवाही पुन: की जाती रही तो आगामी समय में संगठन बड़े आंदोलन को बाध्य होगा। घेराव में अर्चना चंदवानी, शीला देवी, मुन्नी देवी, धर्मराज गुप्ता, मनोज यादव, दीपक रस्तोगी, प्रदीप समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।