Dashashwamedh thana: दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देहलू गली में मंगलवार की शाम बदमाशों ने एक युवक को बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, बकाये पैसे के लेनदेन के मामले में आसिफ तनेजा जाहिद बाबा पुत्र स्व सिकन्दर निवासी शेख सलीम फाटक ने चाकू मारा है। जाहिद मौके से फरार हो गया है। दशाश्वमेध थाने की पुलिस उसकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दे रही है।

Dashashwamedh Thana: परिजनों ने दी पुलिस को सूचना
खून से लथपथ युवक को परिजन अस्पताल ले गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पाण्डेय मंडलीय अस्पताल पहुंचे। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर्स ने उसे बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर रेफेर कर दिया। बताया जा रहा है कि आसिफ तनेजा दशाश्वमेध क्षेत्र का नामी बदमाश है। उसके ऊपर पहले से कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। पुलिसकर्मी सीसीटीवी की जांच कर रही हैं। जल्द ही चाकू मारने वाला बदमाश पकड़ लिया जाएगा। मौके पर पुलिस फ़ोर्स मौजूद है।