वाराणसी। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर उस समय यात्रियों में खलबली मच गई, जब एक के बाद एक शव मिलने लगे। रेलवे स्टेशन के हॉल एवं चौका घाट के समीप एक हॉल में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चे का शव मिलने से यात्रियों में दहशत व्याप्त हो गया। स्टेशन प्रबंधन की ओर से जीआरपी को जानकारी दे दी गई है। मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।