वाराणसी। मध्यप्रदेश के मैहर में तैनात मध्य प्रदेश पुलिस के सिपाही अजय कुमार प्रजापति पुत्र शिवलाल (28) का एमपी के रीवा में रेलवे ट्रैक पर कटने से सोमवार को देर रात दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिवार के लोग मध्य प्रदेश के रीवा रवाना हो गए।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के परानापुर गांव का मूल निवासी अजय कुमार प्रजापति वर्ष 2020 में मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। भाई उमाशंकर ने बताया कि अजय कुमार प्रजापति की अभी चार महीने पूर्व ही शादी हुई थी। चार भाईयों में अजय कुमार प्रजापति सबसे छोटा था। घटना की जानकारी मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया जिसमें मां पिता पत्नी का रो-रोकर बेहाल है।