वाराणसी। राजातालाब थानांतर्गत एक कबाड़ी की दुकान में बुधवार को युवक का लटकता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। 25 वर्षीय युवक का सीट शव बेल्ट के सहारे लटक रहा था। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी गोमती जोन (DCP Gomti Zone) विक्रांत वीर (Vikrant Veer) मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है और मृतक का टेलीफोनिक रिकार्ड भी निकाला जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक दिलीप कुमार गुप्ता, पुत्र- राजेंद्र गुप्ता तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। दिलीप अपने चाचा संतोष गुप्ता के कबाड़ के दुकान पर रहता था। मंगलवार की रात वह दुकान पर ही रुका था क्योंकि बुधवार की सुबह उसे कबाड़ लोड करवाना था। रोज की तरह जब मृतक के चाचा संतोष कुमार गुप्ता बुधवार की सुबह अपने कबाड़ के दुकान पर पहुंचे तो देखा कि भतीजा दिलीप गुप्ता का शव बेल्ट के सहारे टीन शेड से लटक रहा है। उसके सिर से खून रिस रहा था।

घटना की सूचना परिजनों ने तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद एसीपी राजातालाब (ACP Rajatalab) अंजनी कुमार राय (Anjani Kumar Rai) पुलिसफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और डॉग स्कवायड को भी बुलाया। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी आवश्यक साक्ष्य कलेक्ट किये हैँ। परिजनों का आरोप है कि मृतक को पहले मारा पीटा गया है। जिससे उसकी मौत हो गयी क्योंकि उसके सिर से खून रिस रहा था। उसके बाद उसे लटका दिया गया है। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी गोमती जोन (DCP Gomti Zone) विक्रांत वीर भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कर्रवाई की जाएगी।

फिलहाल परिजनों के हत्या के आरोप पर पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं परिजनों के करुण -क्रदन से माहौल गमगीन रहा।