Death at Shamshan: चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौराकला (लखरांव) निवासी लाले राजभर पुत्र दुर्जन राजभर (34)बीते मंगलवार को गांव के ही किसी व्यक्ति के शव के दाह संस्कार हेतु गये थे। इस दौरान गंगा में नहाते समय डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लाले शव दाह संस्कार में शामिल होने के लिए सरायमोहाना घाट गया था। दाह संस्कार के बाद वह आदिकेशव घाट पर दोपहर बाद दो बजे साथियों संग नहाने चला गया। नहाते समर पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया। काफी देर तक जब वह ऊपर नहीं आया तो साथ गए लोगों ने खोजने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे।
Death at Shamshan: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना पर आदमपुर थाने की पुलिस और एनडीआरएफ टीम भी पहुंची। काफी प्रयास के बाद एनडीआरएफ ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी का रो रोकर बुराहाल हो गया था। मृतक चार भाईयों में सबसे बड़ा था। मृतक को तीन पुत्रियां व एक पुत्र है।