वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के कैथी गांव स्थित मारकण्डेय महादेव मंदिर में दर्शन पूजन करने आए युवक का गंगा में स्नान करते समय पैर फिसल गया, जिससे वह डूब गया। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम 4 बजे मारकण्डेय महादेव दर्शन पूजन के लिए आए फातिमा चौराहा, सहादतपुर जनपद मऊ, निवासी अजय पाल (उम्र 27 वर्ष) पुत्र रामजन्म पाल गंगा घाट पहुंचा। तभी उसका पैर पानी में फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में डूब गया। साथियों के चिल्लाने पर घाट के गोताखोर गंगा में डुबकी लगाकर उसे बचाने का प्रयास किए लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर कैथी चौकी प्रभारी काशीनाथ उपाध्याय ने गंगा से निकलवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।