Death By Current: रोहनिया थाना अंतर्गत मोहन सरायचौराहे के पास एक पेट्रोल पंप के बगल में शुक्रवार को खराद की दुकान पर काम करते समय एक व्यक्ति बिजली के करंट की चपेट में आ गया। जहां हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंचे मोहन सराय चौकी हरिकेश सिंह ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक पारस नाथ यादव [45 वर्ष] पेशे से वेल्डिंग मिस्त्री थे। वे मोहनसराय में ही खराद की दुकान पर वेल्डिंग का काम करते थे। शुक्रवार को दुकान पर कुछ वेल्डिंग का काम करते समय बिजली का झटका लगने से पारसनाथ यादव अचेत हो गए। उसी समय दो अन्य लोग भी दुकान में काम कर रहे थे।
Death By Current: अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
आनन-फानन में पारसनाथ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक पारसनाथ यादव दो भाइयों में छोटा था और उसे दो लड़के व एक लड़की है।

