Heart Attack: वाराणसी में मंगलवार को चलती ऑटो में हार्ट अटैक आने से चालक की मौत हो गई। जिससे आस पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, लंका के सामनेघाट निवासी विष्णु [37 वर्ष] ऑटो चलाने का काम करते हैं। सोमवार को वह सवारी लेकर लंका से गोदौलिया की ओर जा रहे थे। भेलूपुर के पास पहुंचते ही रास्ते में अचानक दर्द होने पर उन्होंने दवा की दुकान से दवा लिया। भेलूपुर स्थित पानी टंकी के पास हार्ट अटैक आने पर वह चलती ऑटो से नीचे गिरकर अचेत हो गया।
Heart Attack: अस्पताल में डॉक्टर्स ने घोषित किया मृत
सूचना पर पहुंची भेलूपुर थाने की पुलिस उसे लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। आकस्मिक कक्ष के नोडल अफसर डॉ० वी० के० सिंह ने बताया कि हार्ट अटैक के चलते युवक की मौत हो गई।