शिवपुर – Railway Crossing। चाचा के नवनिर्मित मकान के गृह प्रवेश में सम्मिलित होने आए किशोर की बन्द रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन से टकराकर दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गणेशपुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग ट्रेन पास कराने हेतु बंद थी उसी समय यह युवक स्कूटी से रेलवे क्रॉसिंग पार करने लगा।

लोगों ने यह भी बताया कि हेलमेट लगा होने के कारण ट्रेन की हॉर्न और लोगों के चिल्लाने की आवाज उसे नहीं सुनाई दी जिसके कारण वह ट्रेन के चपेट में आ गया। युवक के साथ-साथ स्कूटी [Railway Crossing] भी काफी दूर तक घिसटते हुए गई और स्कूटी के परखचे उड़ने के साथ-साथ उसमें आग लग गई।
Railway Crossing : गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए चाचा के घर आया था युवक
परिजनों ने बताया कि गणेशपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप रवि कुमार मिश्रा ने अपना नया मकान बनवाया था जिसके गृह प्रवेश में सम्मिलित होने मंगलवार की सुबह उनका भतीजा 21 वर्षीय आयुष मिश्रा पहुंचा था। आयुष के दादा सत्येंद्र रणवीर सिंह ने बताया कि वह स्कूटी से दूध और दही खरीदने हेतु निकला था और लगभग 11:00 बजे के छपरा सूरत अप ट्रेन के चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल [Railway Crossing] र ही उसकी मौत हो गई।

बता दें कि आयुष के पिता पंजाब में वॉचमैन का कार्य करते हैं।शिवपुर स्थित यमुनानगर कॉलोनी में आयुष अपनी मां और बड़ी बहन के साथ रहता था। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।