वाराणसी। शहर में एक ही दिन में एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से माहौल ग़मगीन हो गया है। गुरुवार की सुबह राजातालाब क्षेत्र के एक ही परिवार के तीन सदस्यों मां, बेटी और बेटे की दर्दनाक हत्या कर दी गई। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हडकंप मच गया। मौके से फॉरेंसिक टीम को छानबीन में डंडा और हसिया भी मिला है। एक कुर्सी भी टूटी हुई है। तीनों के शव जमीन पर पड़े हुए मिले।
जानकारी के अनुसार, मृतका रानी गुप्ता (55 )अपने पति से अलग रह रही थी। रानी का पति भोलानाथ गुप्ता से मुकदमा चल रहा है। अन्य मृतकों में पूजा गुप्ता पत्नी अरविंद गुप्ता 26 (वर्ष) वंदेपुर रोहनिया निवासी है जो मृतका रानी की बेटी है। तीसरे मृतक की पहचान मोहन गुप्ता के रूप में हुई है जो मृतक रानी गुप्ता का बेटा है।
घटना स्थल पर एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह, एसीपी राजातालाब अंजनी कुमार राय पहुंचे। मृतका के बेटे दीपक गुप्ता से घटना को लेकर पूछताछ किया। एडिशनल सीपी क्राइम हेडक्वार्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का शक दामाद पर है। सर्विलांस के माध्यम से यह पता चला कि घटना के वक़्त वह वहां पर मौजूद था. इसके बाद 7 किमी दूर पहुंचने पर उसने अपना मोबाइल ऑफ़ कर लिया।