नार्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच तनातनी नार्थ कोरिया के दो स्टूडेंट्स पर भारी पड़ गई। नॉर्थ कोरिया से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। यहां हाई स्कूल में पढ़ने वाले दो स्टूडेंट्स को सजा-ए-मौत दी गई है। उन्हें सरे आम गोली मार दी गई है। इनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि इन दोनों ने साउथ कोरिया में बना शो देख लिया था।
रेडियो फ्री एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों स्टूडेंट्स की उम्र 15-16 साल थी। उन्हें सरेआम भीड़ के सामने गोली मार दी गई। दरअसल, नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच तनातनी रहती है। इसके चलते नॉर्थ कोरिया के लोग साउथ कोरिया में बने शो और फिल्में नहीं देख सकते हैं।