Varanasi: महापर्व महाशिवरात्रि के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम को भव्य रूप से सजाया गया है। रंग-बिरंगी विद्युत झालरों की रोशनी और विभिन्न सुगंधित पुष्पों की महक से पूरा धाम अलौकिक आभा बिखेर रहा है। मंदिर परिसर से लेकर हर मंडप और विग्रहों के मंदिरों तक फूलों की आकर्षक सजावट की गई है।
गेट नंबर-4 से लेकर गंगा द्वार तक की गई अद्भुत सजावट श्रद्धालुओं का मन मोह रही है। पूरे धाम को प्रकाश व्यवस्था से जगमग किया गया है, जिससे यहां आने वाले भक्त शिवमय वातावरण का अनुभव कर रहे हैं।

मंगलवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ ने महाशिवरात्रि के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने न्यास कार्मिकों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही, उन्होंने कतारबद्ध श्रद्धालुओं से संवाद कर इंतजामों का फीडबैक भी लिया।

Varanasi: बुजुर्गों और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था
मंदिर के सीईओ ने महादेव के दर्शन के लिए आए बुजुर्ग श्रद्धालुओं की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा। पैर में तकलीफ से जूझ रहे बुजुर्ग भक्तों के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था कराई गई। वहीं, छोटे बच्चों को महादेव के आशीर्वाद स्वरूप चॉकलेट और टॉफी भी वितरित की गईं।

महाशिवरात्रि के लिए विशेष इंतजाम
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 25 फरवरी से 27 फरवरी तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सभी तरह के प्रोटोकॉल पर रोक लगा दी गई है। धाम में बैरिकेडिंग, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, छाया समेत तमाम जरूरी इंतजाम किए गए हैं, ताकि भक्त कतारबद्ध होकर आराम से दर्शन कर सकें।



