दिवाली (Deepawali Special) के मौके पर यात्रियों को घर पहुंचने में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए परिवहन निगम ने विशेष बस सेवा की योजना बनाई है। वाराणसी क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार, दिवाली पर वाराणसी मंडल से करीब 150 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। यात्रियों की संख्या के आधार पर, जरूरत पड़ने पर और बसें जोड़ी जा सकती हैं।
Deepawali Special: हर आधे घंटे पर बस उपलब्ध
प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि वाराणसी से लखनऊ के लिए 31 और कानपुर के लिए 10 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। साथ ही, जौनपुर, सोनभद्र, विंध्यनगर, और गाजीपुर जैसे डिपो से भी अतिरिक्त बसें उपलब्ध होंगी। ड्राइवर और कंडक्टर की छुट्टियां केवल बहुत जरूरी होने पर ही दी जाएंगी, ताकि हर आधे घंटे पर बस सेवा सुनिश्चित हो सके।
हर रोज वाराणसी (Deepawali Special) से 15,000 से 20,000 यात्रियों का बसों से आवागमन होता है, और त्योहारों पर यह संख्या और बढ़ जाती है। सभी रूटों पर यात्री आसानी से बस सेवा का लाभ उठा सकें, इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
बिहार रूट पर बसें बढ़ाई जाएंगी
दीपावली के साथ-साथ छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए भी विशेष तैयारी की गई है। छठ के दौरान बिहार जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त बसें (Deepawali Special) चलाई जाएंगी। परिवहन निगम ने बैठक कर इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिए हैं, जिसमें ड्राइवर-कंडक्टर को दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।
चालक और परिचालकों को न्यूनतम 12 दिनों में प्रतिदिन 300 किलोमीटर की ड्यूटी करनी होगी, जिसके बदले उन्हें 350 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से 4200 रुपए का विशेष प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा। यदि वे 13 दिनों तक निरंतर सेवा देते हैं, तो उन्हें 400 रुपए प्रति दिन के हिसाब से 5200 रुपए मिलेंगे। कार्यशाला के कर्मचारियों को भी 13 दिन की लगातार ड्यूटी पर 2100 रुपए और 12 दिन की ड्यूटी पर 1800 रुपए का प्रोत्साहन दिया जाएगा।


Comments 1