वाराणसी। देश के रक्षा मंत्री की भाभी नयनतारा देवी (80) का सोमवार को निधन हो गया। नयनतारा देवी का बीएचयू में इलाज चल रहा था। इसका समाचार मिलने पर रक्षामंत्री व उनके परिवार के सदस्य दिल्ली से वाराणसी पहुंच चुके हैं। रक्षा मंत्री वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर अंत्येष्टि में शामिल हुए।

रक्षा मंत्री की भाभी को चोट लगने के कारण बीएचयू में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनका इलाज 20 दिनों तक चला था। समाचार मिलने के बाद रक्षामंत्री व परिवार के सभी सदस्य वाराणसी पहुंच गए। रक्षामंत्री वायुसेना के विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां भाजपा नेता पहले ही मौजूद रहे।

रक्षामंत्री के मणिकर्णिका घाट पहुंचने के दौरान वाराणसी व चंदौली के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता घाट पर पहुंचे। रक्षामंत्री के भाभी के निधन के बाद उनके गृह जनपद चंदौली में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इस दौरान रक्षामंत्री के साथ मंडलआयुक्त कौशलराज शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।