Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन का पास भीड़ भरे वाले एरिया में,कार में हुए जोरदार धमाके से दिल्ली समेत पूरा देश दहेल गया है। इस भीषण हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हो गई ,जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए.जिनका उपचार LNJP हॉस्पिटल में चल रहा है। ऐसे में घायल लोगों से मिलने के लिए PM मोदी LNJP हॉस्पिटल पहुचें।

भूटान से लौटे पीएम मोदी, की मरीजों से मुलाकात
भूटान से लौटते ही प्रधानमंत्री मोदी सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और दिल्ली (Delhi) में हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिले। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों ने भी उन्हें स्थिति की सम्पूर्ण जानकारी दी। पीएम ने कहा, ‘इस साजिश के पीछे जो लोग हैं उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, दोषीयों को बक्शा नहींजाएगा।’

आपको बता दें कि पीएम मोदी बुधवार दोपहर 2 बजे के करीब भूटान दौरे से लौटे थे। एयरपोर्ट पर उतरते ही वह सीधे LNJP अस्पताल गए।

Delhi धमाके को लेकर हो रहे नए खुलासे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों की 200 बम (IEDs) से 26/11 जैसे हमले की साजिश थी। जिसमे दिल्ली (Delhi), गुरुग्राम और फरीदाबाद को निशाना बनाया जाना था। वहीं दिल्ली के लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब और गौरी शंकर मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों को चुना था। इनके अलावा, देशभर के रेलवे स्टेशनों और बड़े मॉल्स भी टारगेट पर थे।

सूत्रों के मुताबिक, यह साजिश जनवरी से ही चल रही थी। आतंकी मॉड्यूल का संबंध पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद संगठन से बताया जा रहा है। आतंकी पिछले कई महीनों से 200 बम (IEDs) बनाने की तैयारी कर रहे थे।
वहीं जांच एजेंसियों का कहना है कि आतंकियों का मकसद धार्मिक स्थलों पर हमला कर देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाना था। इसके लिए उन्होंने कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग के कुछ डॉक्टरों को चुना, ताकि वे बिना रोक टोक कहीं भी जा सकें।

यह सुसाइड कार बोम्ब्लिंग जैसा हमला नही
सूत्रों के अनुसार,कार ने किसी भी बिल्डिंग में नही घुसी न ही किसी कार को टक्कर मारी, यानि यह सुसाइड कार बोम्ब्लिंग जैसा हमला नही था। विस्फोट के दौरान उमर मर गया, उसकी माँ का डीएनए सैंपल कलेक्ट किया गया है, ताकि शव के टुकड़ों की पहचान की जा सके।
इको स्पोर्ट्स कार की तलाश में जुटी पुलिस
दिल्ली (Delhi) के सभी पुलिस थानों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश के लिए अलर्ट कर दिया गया है। जांच में पता चला है कि संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा एक और कार भी थी। ऐसे में दिल्ली पुलिस की पांच टीमें कार की तलाश कर रही हैं। साथ ही अन्य शहरों में भी पुलिस को भी लाल रंग की कार के बारे में अलर्ट कर दिया गया है।

