Delivery in Ambulance: कहते हैं कि जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय। एक पुरानी कहावत शनिवार को चरितार्थ हुई। जब एक गर्भवती महिला ने एम्बुलेंस में बच्चे को जन्म दिया। इस घटना से सभी हैरान हैं।
वाराणसी के चिरईगांव क्षेत्र में शनिवार को एक अद्भुत घटना घटी। हीरामनपुर गांव की रहने वाली अर्चना को प्रसव होने वाला था। जिसके चलते परिजन उसे 102 एम्बुलेंस से चिरईगांव पीएचसी ले जा रहे थे। एम्बुलेंस पीएचसी पहुंचने ही वाली थी कि उसकी प्रसव पीड़ा (Delivery in Ambulance) तेज हो गई।
Delivery in Ambulance: एम्बुलेंस ड्राईवर व आशा ने निभाया अपना फर्ज
बस फिर क्या… एम्बुलेंस में मौजूद ईएमटी आशीष तिवारी और आशा शीला ने मानवता का धर्म निभाया। वहीं एम्बुलेंस को रोककर दोनों ने सुरक्षित प्रसव (Delivery in Ambulance) कराया। उसके बाद पीएचसी में भर्ती करा दिया गया। जहां जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। पीएचसी में डॉक्टर्स उसकी कायदे से देखभाल कर रहे हैं। दोनों के स्वस्थ होने पर महिला के परिजनों में भी खुशी की लहर है।