वाराणसी। महानगर कांग्रेस/विधि प्रकोष्ठ व कांग्रेस जनो का प्रतिनिधिमंडल ने आज बुधवार को पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन से मुलाकात की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की सुरक्षा व्यवस्था (Ajay Rai security) को बढ़ाने की मांग को लेकर उन्होंने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेसजनों ने पुलिस आयुक्त को एक पत्रक भी सौंपा।

Ajay Rai security : महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने साझा की जानकारी
इसके बारे में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि आज हमलोगों ने पुलिस आयुक्त से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की सुरक्षा व्यवस्था (Ajay Rai security) बढ़ाने की मांग के लिए मुलाकर की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी हमलोगों ने कई बार शासन-प्रशासन को इस संदर्भ में अवगत कराया था लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। अजय राय जननेता है वह पांच बार विधायक रहें व वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं व कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी को इन्ही के गवाही पर स्व. अवधेश राय हत्याकांड में सजा हुआ है। ऐसे में इनकी व इनके परिवार की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए।


इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, अशोक सिंह, फ़साहत हुसैन बाबू, दिलीप चौबे, लोकेश सिंह, हसन मेहदी कब्बन, अछयवर तिवारी, वीरेन्द्र कुमार पंडित, राजेश राय, श्यामधर,अभय कुमार सिंह, शिवानन्द राय, रितेश बहादुर सिंह, रोहित दुबे, विनीत चौबे, कल्पनाथ शर्मा, शोभनाथ पाण्डेय सहित अन्य लोग शामिल रहे।