Gyanvapi Vajukhana: ज्ञानवापी-आदि विश्वेशर से जुड़े पूजा-पाठ के मामले में नया मोड़ आ गया है। वादी शैलेन्द्र कुमार योगिराज ने शनिवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) में एक नई अर्जी दाखिल की है, जिसमें उन्होंने ज्ञानवापी परिसर के सील वजूखाने की सुरक्षा और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। अदालत ने इस मामले पर सुनवाई के लिए 22 नवंबर की तारीख निर्धारित की है।
Gyanvapi Vajukhana: योगिराज ने अपनी अर्जी में कही यह बात
योगिराज ने अपनी अर्जी में कहा कि वजूखाने के ताले पर लगी सील का कपड़ा इतनी जल्दी कैसे फट गया, यह जांच का विषय है। उन्होंने इसे एक “संभावित साजिश” बताया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने परिसर की सुरक्षा और संरक्षण के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं, इसलिए किसी भी लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
योगिराज ने यह भी कहा कि सील (Gyanvapi Vajukhana) बदलने की प्रक्रिया सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में कराई जाए और साथ ही वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि हर गतिविधि की निगरानी हो सके और किसी तरह की छेड़छाड़ की आशंका समाप्त हो।
गौरतलब है कि ज्ञानवापी परिसर में स्थित वजूखाने (Gyanvapi Vajukhana) को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सील किया गया था। कुछ दिन पहले उसकी सील पर लगा कपड़ा फटने की खबर सामने आई थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने सील बदलने के लिए जिला जज की अदालत में अर्जी दी थी, जिस पर सुनवाई जारी है।
शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने वादी की नई अर्जी को रिकॉर्ड में लिया और संबंधित पक्षों से रिपोर्ट तलब करते हुए अगली तारीख 22 नवंबर तय कर दी।

