सीवर व नाली की गंभीर समस्याओं को लेकर सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 के स्थानीय निवासी धरनारत हो गए। सपा नेता अमन यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने यह धरना दिया और क्षेत्र के लोगों पर सत्ता पक्ष द्वारा अनदेखी का आरोप लगाया।

Demonstration of local citizens : जनता जूझ रही इन समस्याओं से
धरनारत लोगों का कहना रहा कि देश के प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ पीएम मोदी यहाँ वाराणसी के सांसद भी है, इतना ही नहीं यहां के विधायक भी भाजपा गठबंधन से हैं, यहां के पार्षद BJP के, सरकार भी बीजेपी की और इन सब के बाद भी काशी की जनता इन तमाम गंभीर समस्याओं से जूझ रही है।
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अमन यादव ने सत्ता पक्ष लोगों पर आरोप लगते हुए कहा कि यहां नेता सिर्फ दलित वोट बैंक की राजनीति करने के लिए आते हैं। हम धरनारत होकर सरकार को चेतावनी देने का कार्य कर रहे हैं क्योंकि यदि जल्द से जल्द शहर की इन गंभीर समस्याओं से जनता को निजात नहीं मिला, तो आगे और भी बड़ा आंदोलन {Demonstration of local citizens} होगा।

