Dengue Disease: वायरल बुखार व गैस्ट्राइटिस से पीड़ित मरीजों की संख्या अस्पतालों में कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को मंडलीय अस्पताल में 80 नये मरीज भर्ती कराए गए हैं। जिसके चलते अस्पताल के डेंगू वार्ड समेत अधिकांश वार्ड फूल हो गए हैं।
मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के चलते वायरल बुखार व गैस्ट्राइटिस से पीड़ित मरीज की संख्या एक पखवारे से कम होने का नाम नही ले रहा है। मण्डलीय अस्पताल में मंगलवार को वायरल बुखार से गैस्ट्राइटिस से पीड़ित 50 नये मरीज भर्ती कराये गये है। इनमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों के कृपा शंकर, कृष्णा बसंत लाल, गोलू शाह, प्रदीप कुमार, माधुरी देवी, बदरू निशा, मुकेश, गुनगुन, फातिमा, सैनी जायसवाल, शांति देवी, सूरजपाल, रुखसार, मंजू देवी, आनंद, अफसाना, आदित्य कुमार समेत 50 मरीज शामिल है।

Dengue Disease: वायरल बुखार के अलावा 30 अन्य मरीज भर्ती
इसके अलावा 30 अन्य मरीज भर्ती है। लगातार मरीज के आने से डेंगू वार्ड, आकस्मिक कक्ष के तीन वार्ड समेत अस्पताल के अधिकांश वार्ड फुल हो गए हैं। उसी में कल व आज सुबह से भर्ती मरीज की तबीयत ठीक होने पर उनके जाने के बाद बेड खाली होने पर मरीज भर्ती किये जा रहे है।