Varanasi: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। शनिवार को उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इसके बाद उन्होंने काल भैरव मंदिर पहुंचकर परिक्रमा की और विशेष पूजा करते हुए काशी की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की।

Varanasi: मंदिर में हुए विकास कार्यों की सराहना की
दर्शन के दौरान उनके साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। श्री काशी विश्वनाथ धाम में उन्होंने श्रद्धालुओं से मुलाकात की और मंदिर में हुए विकास कार्यों की सराहना की।

अपनी यात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी के निवास पर भी पहुंचे, जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं (Varanasi) ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने की दिशा में विचार-विमर्श किया।

उपमुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं (Varanasi) को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई और बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।