- अब हो स्मार्ट विलेज की बात ताकि प्राथमिकता पर ग्रामीण क्षेत्रों को मिले योजनाओं का लाभ– Deputy Cm
- बोले Deputy Cm : योजनाओं की बेहतर प्रगति के लिए खंड विकास अधिकारियों और ब्लॉक प्रमुखों के बीच भाई-भाई का होना चाहिए संबंध
- भ्रष्टाचार मुक्त शासन व अंतिम व्यक्ति तक विकास की पहुंच ही वर्तमान सरकार का लक्ष्य, छोटी ग्रामसभाओं की तरक्की पर दें जोर
वाराणसी। सूबे के उपमुख्यमंत्री (Deputy Cm) केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि ग्रामीण इलाकों में विकास में किसी भी स्तर पर कोई भी बाधा स्वीकार्य नहीं है। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ हो। तभी इसका लाभ आम जनता को त्वरित गति से मिलेगा। खंड विकास अधिकारी एवं ब्लॉक प्रमुख के बीच का संबंध भाई-भाई का होना चाहिए ताकि योजनाओं की प्रगति बेहतर तरीके से हो सके।
एकदिनी दौरे पर गुरुवार को आए डिप्टी सीएम (Deputy Cm) केशव प्रसाद मौर्य कमिश्नरी सभागार में वाराणसी तथा विंध्याचल मंडल में ग्राम्य विकास विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने दोनों मंडल के क्षेत्र पंचायत प्रमुखों तथा खंड विकास अधिकारियों के साथ संवाद कर जनकल्याणकारी योजनाओं को शासन की मंशा के अनुरूप अमली जामा पहनाने पर बल दिया।
उन्होंने (Deputy Cm) कहा कि ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी संयुक्त रूप से नियमित बैठकर कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें। अब स्मार्ट विलेज की बात होनी चाहिए ताकि प्राथमिकता के आधार पर सरकार की योजनाओं के जरिये गांवों का विकास करना संभव हो। भ्रष्टाचार मुक्त शासन और अंतिम व्यक्ति तक विकास की पहुंच ही वर्तमान सरकार का लक्ष्य है।

श्री मौर्य (Deputy Cm) ने कहा कि मनरेगा का काम हर हाल में ब्लॉक के माध्यम से सुनिश्चित हो। अमृत सरोवरों में पानी की उपलब्धता हमेशा बनी रहे। उन्होंने बताया कि यूपी में विकास से वंचित 100 पिछड़े ब्लॉकों को चिह्नित कर सरकार उन पर पूरा ध्यान देगी। ताकि उन विकास खंडों को भी डेवलपमेंट की दृष्टि में ऊपर लाना संभव हो। छोटी ग्राम सभाओं में फंड की कमी की समस्या पर डिप्टी सीएम ने सीडीओ एवं बीडीओ को उपाय सुझाने को कहा जिससे उनका भी विकास सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने (Deputy Cm) कहा कि जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव भी सीधे जनता के माध्यम से कराने की दिशा में सरकार प्रयास करेगी। मीटिंग में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक कुमार तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश सिंह, त्रिभुवन राम एवं सुनील पटेल, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, डीएम एस. राजलिंगम तथा सीडीओ हिमांशु नागपाल भी रहे।
मनिहारी के बीडीओ को करें कार्यमुक्त: Deputy Cm
डिप्टी सीएम (Deputy Cm) केशव प्रसाद मौर्य ने क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के साथ संवाद किया। जिसमें सोनभद्र के ब्लॉक प्रमुखों ने बजट बढ़ाने, नेटवर्क की समस्या दूर करने, बालिका विद्यालय स्थापित कराने की जरूरत बतायी। गाजीपुर से मनिहारी के ब्लॉक प्रमुख ने खंड विकास अधिकारी पर बीते डेढ़ साल से कोई काम न करने का आरोप लगाया। इस पर उप मुख्यमंत्री ने गाजीपुर के सीडीओ को निर्देश दिया कि उस बीडीओ को कार्यमुक्त कर दिया जाय। दुद्धी के ब्लॉक प्रमुख ने विकास खंड के कर्मचारियों पर सहयोग न करने का आरोप लगाया।
मीरजापुर के पहाड़ी ब्लॉक प्रमुख ने सेक्रेटरी का सहयोग न मिलने समेत ब्लॉक प्रमुखों को उचित सम्मान न दिये जाने का आरोप लगाया। बरहनी ब्लॉक प्रमुख ने खाता संचालन में क्षेत्र प्रमुखों की भूमिका की ओर ध्यान दिलाया। रेवतीपुर के ब्लॉक प्रमुख ने ब्लॉक प्रमुखों के अधिकार और उनके कार्यों के बारे में कार्यशाला आयोजित कराने का सुझाव दिया।
उप मुख्यमंत्री (Deputy Cm) ने क्षेत्र पंचायत प्रमुखों की मीटिंग में विकास खंडों के कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। उन्होंने वाराणसी के आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख द्वारा विकास खंड के अधिकारियों, कर्मचारियों व संबंधित लोगों के सहयोग से फंड जुटाकर उपेक्षित लोगों के लिए ‘अपना घर’ नाम से आवास बनवाने की योजना की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
मनरेगा एक्ट: भुगतान व रिकवरी नियमावली में करेंगे संशोधन
- उप मुख्यमंत्री ने वाराणसी और सोनभद्र में मनरेगा के तहत कराये गये कार्यों को सराहा
- दिया भरोसा : अधिनियम में संशोधन हो जाने पर निडर होकर बीडीओ करा सकेंगे काम
कमिश्नरी सभागार में बुधवार को मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री (Deputy Cm) केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी जनपद में मनरेगा कार्यों की प्रगति को जमकर सराहा। अमृत सरोवर, खेल मैदान, महिलाओं को मनरेगा में रोजगार देने और व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्यों के क्रियान्वयन की प्रशंसा की। वाराणसी और सोनभद्र जिले में मनरेगा की प्रगति सर्वेश्रेष्ठ बताया। सोनभद्र में अमृत सरोवर, चेकडैम निर्माण, महिलाओं को मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराने आदि कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की।

इस अवसर पर कुछ जनपदों को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश जिलों में मनरेगा का काम ग्राम पंचायतों के जरिये चलने संबंधी बिंदु पर भी चर्चा हुई। वहीं, संबंधित भुगतान में ब्लॉक प्रमुखों के हस्ताक्षर न होने संबंधी बिंदु पर ब्लॉक प्रमुखों ने माना कि क्षेत्र पंचायत के जरिये मनरेगा के कार्य कराने में उनकी कोई वित्तीय जिम्मेदारी नहीं है। क्षेत्र पंचायत से कराये गये मनरेगा कार्यों की शिकायत और जांच होने पर दंडात्मक कार्रवाई सिर्फ बीडीओ और उससे नीचे कते कर्मचारियों पर ही होती है।
इस पर डिप्टी सीएम (Deputy Cm) ने स्वीकार करते हुए कहा कि कई जिलों से शिकायतें मिलती हैं कि दबंग ब्लॉक प्रमुख क्षेत्र पंचायत से मनरेगा कार्य करवाकर बीडीओ से धमकाकर भुगतान करा लेते हैं और बाद में रिकवरी बीडीओ और अन्य कर्मियों पर ही निकलती है। श्री मौर्य ने आश्वस्त किया कि मनरेगा एक्ट की भुगतान और रिकवरी नियमावली में आवश्यक संशोधन होगा जिससे भविष्य में खंड विकास अधिकारी निडर होकर क्षेत्र पंचायतों के जरिये मनरेगा के कार्य करा सकें।
जलाशयों को अवैध कब्जे से कराएं मुक्त
बैठक में उप मुख्यमंत्री (Deputy Cm) ने निर्देश दिया कि जलाशयों पर हुए अवैध कब्जे हटाए जाएं। उन जलाशयों के आसपास खाली जमीन पर छायादार पेड़, चारागाह, खलिहान, टहलने के लिए रैंप बनवाएं। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवालयों में ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को कम से कम दो घंटे बैठने के निर्देश देते हुए उनकी उपस्थिति व्हाट्सऐप के जरिये सुनिश्चित कराने पर बल दिया। साथ ही ग्राम सचिवालय पर विकास योजनाओं का स्पष्ट रूप से डिस्प्ले करने समेत संबंधित अफसरों के फोन नंबर भी लिखने पर जोर दिया। स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने के लिए सप्ताह में एकबार स्वच्छता अभियान चलाने और ग्राम चौपाल से पहले दो दिन यह मुहिम संचालित कराने को कहा।

यह निर्देश भी दिये
अमृत सरोवर के कार्यों की निगरानी सीडीओ और संबंधित बीडीओ प्रमुखता से करें। वृक्ष और जल से जुड़े कार्यों पर मुख्य फोकस रखा जाय। सरकार से सुविधाएं मिलने के कारण काम करना बंद करने के बजाय श्रम जारी रखें। सार्वजनिक स्थलों को कब्जा मुक्त करने पर ध्यान दें। मनरेगा के पेमेंट बीसी सखी के जरिये कराएं ताकि उन्हें भी कुछ लाभांश मिल सके। 10 पिछड़े गांव की पहचान कर उनको प्राथमिकता के आधार पर आगे लाने के उपाय करें।
नहीं जुड़ेगा भानुमति का कुनबा : Deputy CM
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Cm) ने बुधवार को मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक से जुड़े सवाल पर कहा कि भानुमति का कुनबा जुड़ने वाला नहीं है। जेडीयू के जीतन राम मांझी एनडीए में आ गये हैं। आरएलडी अध्यक्ष पटना की मीटिंग में जाने से मना कर रहे हैं। तेलंगाना वाले वहां नहीं जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बाबा विश्वनाथ की कृपा है।
आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 350 से अधिक कमल के फूल खिलाएगी। मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री मौर्य ने कहा कि मैं तो चाहता ही हूं कि विपक्षी दल फेसबुक और ट्वीटर पर व्यस्त रहें और हमारा कमल का फूल चारों ओर खिले। सपा-बसपा का जहां भी जो कुछ भी है, वह खत्म हो जाए। उनकी जमानतें जब्त हों। भाजपा की डबल इंजन की सरकार डबल रफ्तार से देश के विकास के लिए समर्पित है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पीएम मोदी की लोप्रियता से बौखलायी हुई है।

