वाराणसी। उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) बृजेश पाठक ने आज मछोदरी स्मार्ट स्कूल का दौरा किया। स्कूल पहुंचने पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक कविताएं सुनाकर उनका स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने प्रधानाचार्य से स्कूल की शैक्षिक व्यवस्था और क्लास संचालन के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताते हुए उन्हें चॉकलेट बांटी और स्मार्ट स्कूल की पहल की सराहना की।
Deputy CM बोले – हमारी सरकार की प्राथमिकता प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखना है
निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने संभल दंगा मामले को लेकर समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जितने अपराधी हैं, वे समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। सपा को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। हमारी सरकार की प्राथमिकता प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो रही है, और पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा। दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।”

डिप्टी सीएम ने शिक्षा में तकनीकी विकास और स्मार्ट स्कूलों की उपयोगिता पर भी जोर देते हुए इसे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी बताया।