Deputy CM Keshav : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 23 सितम्बर को वाराणसी में संभावित जनसभा की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज गुरूवार को वाराणसी पहुंचे हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जब वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां कार्यकर्ताओं ने उनका पुरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उसके बाद वह (Deputy CM Keshav) सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गये जहाँ उनका गोर्ड ऑफ़ ऑनर के साथ स्वागत किया गया।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM Keshav) ने मीडिया से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि देश के लिए बलिदानी वीरों को मैं नमन करता हूँ और आतंकवाद मुक्त जम्मू कश्मीर की दिशा में सरकार निर्णायक कदम उठा चुकी है।
तीसरी बार भी मोदी सरकार – Deputy CM Keshav
घोसी उपचुनाव में सपा की जीत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM Keshav) कहा कि 2024 में 80 में से 80 सीट भाजपा प्राप्त करेगी और ये सपा, बसपा, कांग्रेस या कोई भी दल मिलकर उत्तरप्रदेश में खाता नही खोल पाएंगे। तीसरी बार भी मोदी सरकार ही बनेगी।
आजम खान के ठिकानों पर पड़े आईटी के रेड पर अखिलेश यादव के ट्वीट पर तंज करते हुए उन्होंने (Deputy CM Keshav) कहा कि जांच एजेंसी स्वतंत्र होती है। वह जब चाहे जहाँ चाहे सुचना मिलने पर जा सकते हैं और जांच कर सकते हैं। उसमें सरकार का कोई लेना-देना नही होता है। अब अखिलेश यादव के पेट में क्यों दर्द हो रहा ये जाकर उनसे पूछिए।
बता दें कि अपने इस दौरे में वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और फिर जनसभा स्थल भी जाएंगे। इसके बाद वह अपने विभाग की अधिकारीयों संग मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।