डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) गुरुवार को राजकीय वायुयान से वाराणसी स्थित बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे और कार्यक्रमों की तैयारियां देखी और जनसभा स्थल का दौरा भी किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अधिकारियों के साथ समीक्षा और स्थलीय निरीक्षण भी किया।
एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम का स्वागत पिण्डरा से विधायक डॉ अवधेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, जिला अध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, अजगरा विधायक त्रिभुवन राम आदि लोगों ने किया। फिर सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे। डिप्टी सीएम सर्किट हाउस में सबसे पहले अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। बिंदुवार बैठक के बाद कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके बाद सर्किट हाउस में ही भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।

इस दौरान सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत की। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने (Keshav Prasad Maurya) कहा कि सावन के महीने में मुझे काशी में आने का मौका मिला है। बाबा के दर्शन करूंगा उनका आर्शीवाद प्राप्त होगा यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
Keshav Prasad Maurya : सौगात की बरसात लेकर काशी आ रहें हैं पीएम
वहीं कल पीएम मोदी का काशी में कार्यक्रम के बारे में बताते उन्होंने कहा कि कल पीएम काशी आ रहें हैं और वह सौगात की बरसात लेकर इस बार काशी आ रहें हैं। ऐसे में उनके आगमन को लेकर हम तैयारियां कर रहें है जिसे लेकर अधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे।

वहीं उन्होंने (Keshav Prasad Maurya) बताया कि जुलाई का महीना हर साल आता है तारीख भी हर बार आती है और इस बार भी पूरे बहुमत के साथ पीएम मोदी की सरकार आएगी यह निश्चित है।
बताते चलें कि डिप्टी सीएम (Keshav Prasad Maurya) गुरुवार की रात वाराणसी में ही प्रवास करेंगे और फिर शुक्रवार की सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।