राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में टेबलेट वितरण समारोह आयोजित

लखनऊ। यदि आपके कोर्स के रिजल्ट में अच्छे प्रतिशत नहीं हैं, तो भी आप मेहनत कर के सफलता प्राप्त कर सकते हैं, बस आवश्यकता है तो इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प की। यह बात राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में टेबलेट वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वर्ण सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कही। शनिवार को राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिवीजनल एल0पी0जी0 सेल्स के हेड स्वर्ण सिंह रहे।

उनका स्वागत प्रधानाचार्य प्रभारी एवं यांत्रिक विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए किया, जिसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना का जिक्र करते हुए मुख्य अतिथि स्वर्ण सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा टेलबलेट छात्रों की पढ़ाई में मददगार सिद्ध होगा। सी0ए0डी0टी0 (कम्यूनिकेशन, एटीट्यूड, डिसीप्लिन, ट्रस्ट) का सिद्धांत देते हुए सफलता के मूल मंत्रों की चर्चा की। भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सिंह ने कहा कि यदि आपके कोर्स रिजल्ट का प्रतिशत कम भी क्यों न हो, उसके बावजूद आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं, बस आवश्यकता है तो इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प की। प्रतिशत मायने नहीं रखता, मेहनत रखता है।

कार्यक्रम में जनसंचार की विभागाध्यक्ष निशा यादव द्वारा मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। संचालन डॉ0 बलराम एवं डॉ0 नीरज कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में संस्थान के विद्युत विभागाध्यक्ष आनंद कुमार, व्याख्याता ओ0पी0 चैधरी, ज्योत्स्ना सिंह, डॉ0 अमृता मिश्रा, प्रतीक्षा, अमित सिंह, डॉ0 विनय भूषण, बृजेन्द्र कुमार वर्मा, प्रिंसी शर्मा के साथ अन्य व्याख्यातागण एवं आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।
sudha jaiswal