Vishwanath Dham: नववर्ष के अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंगला आरती के बाद जैसे ही बाबा विश्वनाथ के कपाट खुले, मंदिर के सभी द्वारों पर भक्तों की लंबी कतारें नजर आईं। करीब डेढ़ किलोमीटर तक फैली इन कतारों में भक्तजन रात से ही लाइन में खड़े थे, ताकि सुबह होते ही बाबा के दर्शन कर सकें।




Vishwanath Dham: गंगा स्नान के बाद भक्तों ने लिया बाबा का दर्शन
देशभर से आए श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद बाबा के दर्शन (Vishwanath Dham) को पहुंचे। बनारस की सड़कों पर भक्तों की भारी भीड़ के कारण यातायात धीमा हो गया। क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिए अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चनप्पा सुबह से ही सक्रिय रहे।



दर्शन और पूजा के बाद श्रद्धालु गंगा घाटों की ओर जाते दिखे। घाटों पर भी भक्तों (Vishwanath Dham) की भारी भीड़ रही, जहां गंगा किनारे पर्यटक सेल्फी लेते और आध्यात्मिक माहौल का आनंद उठाते नजर आए।




शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने देर रात सिगरा स्थित ‘त्रिनेत्र भवन’ कमांड सेंटर से सीसीटीवी कैमरों के जरिए यातायात और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर निगरानी रखी।
Comments 1