प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के आगामी 11 अप्रैल को वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार और पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने वाराणसी पहुंचकर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। कमिश्नरी सभागार में आयोजित एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में दोनों अधिकारियों ने संबंधित विभागों के साथ हर पहलू पर विस्तृत चर्चा की।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल (PM Modi) पर पेयजल, मोबाइल टॉयलेट और इलेक्ट्रिकल सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद मुख्य सचिव और DGP ने काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।

काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में किया दर्शन-पूजन
इसके बाद दोनों अधिकारी पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए बने नए आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। इसी परिसर में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित ‘काशी प्रेरणा कैफे’ का उद्घाटन भी किया गया। मुख्य सचिव ने महिला सदस्यों से संवाद कर उनके कार्यों की सराहना की।

PM Modi के सुरक्षा में 50 फैंटम दस्ते निभाएंगे भूमिका
अंत में, सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए गठित 50 फैंटम दस्तों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो प्रधानमंत्री (PM Modi) की यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


Comments 1