धनतेरस (Dhanteras Special) के अवसर पर 29 नवंबर को भक्तों को मां अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी विग्रह के दर्शन के साथ-साथ खजाने के रूप में सिक्कों का वितरण किया जाएगा। इस दिन बाबा विश्वनाथ को अन्न-धन की भिक्षा देने वाली मां अन्नपूर्णा अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाने वाली हैं।
इस विशेष पूजा का मुहूर्त सुबह तीन बजे से आरंभ होगा और विधिपूर्वक आयोजन करने के बाद भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। धनतेरस (Dhanteras Special) के दिन मंदिर के कपाट एक घंटे पहले खोल दिए जाएंगे। धनतेरस से लगातार पांच दिनों तक श्रद्धालु स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा, मां भूमि देवी, मां लक्ष्मी और रजत महादेव के दर्शन करेंगे।
Dhanteras Special:अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी ने साझा की जानकारी
यह जानकारी आज शुक्रवार को बांसफाटक स्थित काशी अन्नपूर्णा क्षेत्र के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष धनतेरस (Dhanteras Special) पर एक शुभ योग निर्मित हो रहा है, जिससे देश में समृद्धि बनी रहेगी और लोगों के कोष भरे रहेंगे। अभिजीत मुहूर्त में माता का पूजन और आरती के बाद खजाने की पूजा की जाएगी।
महंत ने कहा कि आमतौर पर भक्तों को साल में केवल चार दिन दर्शन का अवसर मिलता था, लेकिन इस बार भी श्रद्धालु पांच दिन तक स्वर्णमयी अन्नपूर्णा का दर्शन कर सकेंगे। 2 नवंबर को अन्नकूट महोत्सव के दिन लड्डूओं की झांकी सजाई जाएगी, जबकि रात 11:30 बजे माता की महा आरती की जाएगी। इसके बाद एक वर्ष के लिए स्वर्णमयी अन्नपूर्णा का कपाट बंद कर दिया जाएगा।
भक्त बांसफाटक से गेट नंबर एक ढुंधिराज के रास्ते मंदिर पहुंचेंगे, जहां अस्थायी सीढ़ियों के जरिए स्वर्णमयी माता के दर्शन कर सकेंगे और कालिका गली से बाहर निकलेंगे। मंदिर प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के लिए कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है और कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी की जाएगी। विभिन्न स्थानों पर सेवादारों (Dhanteras Special) को तैनात किया जाएगा ताकि दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन मिल सके।