Dharmendra Yadav: आजमगढ़ से नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने शुक्रवार की सुबह काशी विश्वनाथ धाम में पहुंचकर बाबा का विधि विधान से दर्शन-पूजन व जलाभिषेक किया। इसके साथ ही कालभैरव मंदिर व महामृत्युंजय मंदिर में शीश नवाया। इस मौके पर सयुस के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने धर्मेंद्र यादव को बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी की तस्वीर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व गुरुवार की रात धर्मेंद्र यादव वाराणसी सपरिवार पहुंचे। उन्होंने रात में ही संकट मोचन मंदिर पहुँचकर हनुमान जी का दर्शन पूजन करने के बाद दुर्गाकुंड मंदिर में हाजिरी लगाई।
राज्य सरकार ने अयोध्या में लोगों के साथ किया अन्याय- Dharmendra Yadav
उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों में से समाजवादी पार्टी द्वारा 37 सीटें जीतकर इतिहास रचने के सवाल पर धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) ने कहा कि इस बार यूपी में जनता के मुद्दों पर चुनाव हुआ। जनता ने अपने मुद्दे पर मतदान किया और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बड़ी हार हुई।
उन्होंने कहा कि जनता ने ये फैसला देश को बचाने, संविधान को बचाने एवं आरक्षण बचाने के लिए दिया है। अयोध्या में बीजेपी की हार पर धर्मेंद्र ने कहा, मैं अयोध्या के लोगों को धन्यवाद देता हूं। राज्य सरकार ने अयोध्या में लोगों के साथ अन्याय किया है। उनकी ज़मीन ली गई। उन्हें सही तरीक़े से मुआवाजा नहीं मिला। लोग सरकार से दुखी थे। उनकी परेशानियों को हल करने में सरकार नाकाम रही।

वाराणसी में आठ एमएलए, तीन एमएलसी, तीन मंत्री, मेयर की भारी भरकम फौज के बावजूद नरेंद्र मोदी के कम मार्जिन से जीत के सवाल पर धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) ने कहा कि मोदी सरकार ने विकास के नाम पर इतिहास से भी प्राचीन शहर काशी की धरोहरों से खिलवाड़ किया, उन्हें नष्ट किया, यह काशी की जनता का अपमान है। जनता ने पीएम मोदी की जीत का अंतर कम कर अपने अपमान का बदला ले लिया है।
Comments 1