Dial 112 Accident: वाराणसी में दुर्घटनाओं से अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। वाराणसी-गाजीपुर जाने वाले हाईवे पर चौबेपुर क्षेत्र के उमरहां के पास पीछे से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने डायल 112 की वैन को टक्कर मार दिया। जिससे वैन का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल पुलिसकर्मियों हेड कांस्टेबल संतोष गोंड, कांस्टेबल सोनू मौर्य व ड्राईवर राजेश यादव को पुलिस चिरईगांव पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने पीएचसी सेंटर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ड्राईवर राजेश यादव, कांस्टेबल सोनू गोंड घर चले गए। वहीं हेड कांस्टेबल संतोष गोंड को सिर में गंभीर चोट (Dial 112 Accident) के कारण पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।

Dial 112 Accident: दो को मामूली चोट, एक का ईलाज जारी…
चिरईगांव चौकी प्रभारी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि भोर में लगभग साढ़े चार बजे चौबेपुर से वाराणसी के लिए डायल 112 (Dial 112) पुलिस की वैन आ रही रही थी। जिसमें पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। दो लोगों को सामान्य चोट लगी थी उनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। हेडकांस्टेबल सन्तोष गोंड पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। ट्रक चालक हरिश्चंद्र पुत्र मंगला प्रसाद को हिरासत में लिया गया है उसके के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।