- रिटर्निंग अफसरों व सहायक रिटर्निंग अफसरों को ट्रेनिंग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने चेताया
वाराणसी। जनपद में निकाय चुनाव के लिए लगाए गये आरओ एवं एआरओ ने गुरुवार को ईलेक्ट्रॉनिक वोटिंग के बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त किया। कमिश्नरी सभागार में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम की मुख्य उपस्थिति में यह आयोजन था। इस अवसर पर उन्होंने विशेष रूप से कहा कि निर्वाचन कार्य सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी रिटर्निंग अफसरों की होती है। इसलिए आरओ-एआरओ इलेक्शन मोड में आ जाएं और पूरी चुनाव प्रक्रिया की सही जानकारी रखें।
डीएम ने आरओ हैंडबुक पढ़ने की हिदायत देते हुए कहा कि सभी आरओ अपनी-अपनी टीम का आंकलन कर लें। ईवीएम को लेकर कोई समस्या आने पर उसकी पूरी जिम्मेदारी आरओ की होगी। इस दौरान उन्होंने एक आरओ से कैंडीडेट सेटिंग की जानकारी के बारे में पूछताछ की। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि भ्रमण के दौरान ईवीएम पोल और रजिस्टर में दर्ज पोल का मिलान करते रहें। प्रशिक्षण कार्यशाला में आरओ-एआरओ को मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को मतदान के लिए तैयार करने के उद्देश्य से कनेक्शन, उपयोग और पोलिंग के बाद सीलिंग आदि से जुड़ी ट्रेनिंग दी गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह वगैरह भी मौजूद थे।