Mau: कोतवाली नगर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक चोरी का ई-रिक्शा, आठ चोरी की बैटरियां और चोरी की वारदात में इस्तेमाल किया गया एक ई-रिक्शा व एक सीएनजी ऑटो बरामद किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (Mau) अनूप कुमार ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर देवपरवा नाला के पास सुनसान सड़क पर घेराबंदी की। इस दौरान एक सीएनजी ऑटो खड़ा कर उसकी आड़ में ई-रिक्शा से बैटरियां निकालते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस (Mau) को देखते ही दोनों आरोपी इधर-उधर की बातें करने लगे। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि वे ऑटो और ई-रिक्शा से घूम-घूमकर रेकी करते हैं और सुनसान जगहों पर खड़े ई-रिक्शा चोरी कर लेते हैं। अगर ई-रिक्शा चोरी करना संभव नहीं होता, तो वे उसकी बैटरियां निकालकर बेच देते थे।
Mau: ई-रिक्शा की बैटरी चुराते थे शातिर
पूछताछ में आरोपियों की पहचान सज्जाद उर्फ सोनू और जितेंद्र राजभर के रूप में हुई है। उनकी निशानदेही पर राहुल अस्पताल (Mau) के पास से 12 जनवरी की रात चोरी हुआ ई-रिक्शा बरामद किया गया। इसके अलावा कुल आठ चोरी की बैटरियां और चोरी की घटनाओं में रेकी के लिए प्रयुक्त ई-रिक्शा व सीएनजी ऑटो भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार,उपनिरीक्षक अम्बरीश पाण्डेय, उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह और सभी टीमों से सदस्य रहे।
