लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी डीके सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर स्थित संयुक्त क्रू लॉबी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक ने लॉबी में क्रियाशील लोको पायलट द्वारा डयूटी पर साइनिंग आन एवं साइनिंग आफ कियॉस्क मशीन पर ट्रेन संचालन संबंधी सभी आवश्यक इनपुट की जांच की तथा पाजिटिव श्वांस परीक्षण पंजिका, लोको पायलट आब्जर्वेशन पंजिका का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने रनिंग स्टाफ शराब के नशे में है या नही कॉन्टैक्टलेस ब्रेथ एनालाइजर मशीन द्वारा उपस्थित आन डियूटी स्टॉफ का औचक निरीक्षण किया।
डीके सिंह ने मण्डल के महत्वपूर्ण रेल खण्डों पर सुरक्षित ट्रेन संचालन के दौरान आकलन करने वाले लोको निरीक्षकों और ट्रेन संचालन से जुड़े संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ रेलवे बोर्ड द्वारा जारी संरक्षा निर्देशों, डयूटी मैनेजमेंट, काउंसिलिंग, रेस्ट व अवकाश संबंधित विषयों पर चर्चा की व अपने सुझाव प्रदान किये। इस अवसर पर उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (इंजी0)/गोरखपुर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
sudha jaiswal