वाराणसी। महाकुंभ स्नान के बाद बाबा काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। भक्तों की सुगम यात्रा और भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन सतर्क है। इसी क्रम में जिलाधिकारी एस. रामलिंगम और एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. एस. चिनप्पा ने गिरजाघर और गोदौलिया चौराहे का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए।
काशी में प्रशासनिक अधिकारियों ने पैदल किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने गिरजाघर से गोदौलिया तक पैदल चलकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से आगे बढ़ने में सहायता करें और किसी भी अव्यवस्था से बचें। अधिकारियों ने भक्तों से भी अनुशासन बनाए रखने और कतारबद्ध होकर चलने की अपील की।
डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि गोदौलिया चौराहे पर एक बड़ा डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाए, जिससे यात्रीगण महत्वपूर्ण सूचनाएं आसानी से प्राप्त कर सकें।
व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भीड़ नियंत्रण में सहयोग करने का आग्रह
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गिरजाघर चौराहे पर स्थित ‘काशी चाट’ के दुकानदार को भी निर्देश दिया कि दुकान पर अनावश्यक भीड़ न लगने दें। उन्होंने सुझाव दिया कि खाद्य सामग्री पैक करके देने और ग्राहकों को पार्सल लेकर बाहर ले जाने के लिए प्रेरित करें, ताकि रास्ते में अव्यवस्था न हो और यातायात बाधित न हो।
Comments 1