Varanasi: संत रविदास जयंती के मद्देनजर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और एडिशनल पुलिस आयुक्त एस. चिनप्पा ने बुधवार को सीर गोवर्धन क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध करने पर जोर दिया।
यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने संभावित भारी भीड़ के मद्देनजर यातायात नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने का आदेश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं पर जोर
नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। साथ ही, प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल शौचालय और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। उन्होंने मंदिर प्रशासन से भी अपील की कि वे सफाई व्यवस्था में सहयोग देने के लिए स्वयंसेवकों की नियुक्ति करें, जिससे आयोजन के दौरान व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
Highlights
भीड़ नियंत्रण के लिए सख्त निर्देश
भीड़ को नियंत्रित और व्यवस्थित करने के लिए प्रशासन ने स्पष्ट रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को इस रणनीति को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।