जावेद अंसारी/चंदौली
चिकित्सकों ने चेताया: मांगों पर करें विचार, नहीं तो होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल
चंदौली। जिला अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में गुरुवार को हुए चिकित्सक संग अभद्रता व गाली गलौज के प्रकरण से चंदौली के चिकित्सकों में शुक्रवार को जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। इस दौरान चिकित्सकों ने 11 बजे के बाद ओपीडी सेवाएं ठप कर दी। इसके बाद बैठक कर अभद्रता करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की रणनीति बनाई और अध्यक्ष डॉ० राधेश्याम और सेक्रेटरी डॉ संजय यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल एसपी कैंप कार्यालय में एसपी अंकुर अग्रवाल से मुलाकात की।
इस दौरान चिकित्सकों ने गुरुवार को इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के साथ ग्रामीणों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को अवगत कराया और तत्काल दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। कहा कि अगर चिकित्सकों की मांगों पर जिला प्रशासन विचार नहीं किया तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को बाध्य होंगे। अध्यक्ष राधेश्याम ने कहा कि पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के ईएमओ डॉ० संजय कुमार के साथ ग्रामीणों द्वारा युवक की मौत के बाद दुर्व्यवहार किए जाने की घटना ठीक नहीं है। जो आरोप लगा रहे हैं वह पूरी तरह से निराधार है। चिकित्सक ने घायल व्यक्ति को बचाने का भरपूर प्रयास किया है। कहा कि चिकित्सक और कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने दुर्भाग्य और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का कृत्य किया है जिसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। एसपी ने चिकित्सकों की शिकायत को संज्ञान में लिया और सभी चिकित्सकों को आश्वस्त किया कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके तत्पश्चात चिकित्सक कोतवाली पहुंचकर आगे कार्रवाई में जुट गए। इस दौरान डॉ० आरके वर्मा, डॉ० जेपी सिंह, डॉ० अनिल सुमन, डॉ० एनके सिंह, डॉ० मनोज कुमार, डॉ० संजय कुमार, डॉ० एके सिंह, डॉ० ज्ञानेंद्र गुप्ता, योगेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।