वाराणसी। प्रसिद्ध कवि डॉ० कुमार विश्वास गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में सर्वप्रथम शीश नवाया। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजन कर बाबा से आशीर्वाद मांगा।
कुमार विश्वास अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हुए हैं। इस दौरान उनके विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वे वाराणसी भ्रमण करेंगे। साथ ही गुरुवार शाम को वे संकट मोचन मंदिर के महंत से भी मिलेंगे। साथ ही संकटमोचन दरबार में हाजिरी भी लगाएंगे। कुमार विश्वास मां गंगा घाटों का भ्रमण व नौका विहार भी करेंगे।