आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज यानि रविवार को काशी दौरे के लिए आ रहे हैं। मोहन भागवत काशी के अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान गाजीपुर में वीर अब्दुल हमीद के जीवन पर उनके बेटे की लिखित पुस्तक ‘मेरे पापा परमवीर’ का विमोचन भी करेंगे। रविवार की रात 8 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे और उसके बाद संघ भवन, सिगरा में रात्रि विश्राम करेंगे।
Mohan Bhagwat: ये है कार्यक्रम
रविवार की रात विश्राम करने के बाद सोमवार की सुबह मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) वहीं शाखा में शामिल होंगे और इसके बाद गाजीपुर में पुस्तक का विमोचन करने के लिए रवाना होंगे।
इसके बाद भागवत धामूपुर से हथियाराम मठ जाएंगे और संत भवानी नंदन यति महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। वहां से मीरजापुर के देवरहा हंस बाबा जाएंगे। वहां रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन मंगलवार को सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।
Comments 1